#Delhi दिल्ली (Delhi) में एक सीरियल रे’पिस्ट (Serial Rapist) पुलिस के ह’त्थे चढ़ा है, जो मोटरसाइकिल (Motorcycle) पर सवार होकर बच्चियों (Girls) को अपना निशाना बनाता था. यह रे’पिस्ट बच्चियों को कभी लिफ्ट देने के बहाने तो कभी चॉकलेट (Chocolate) दिलाने के बहाने सु’नसान इ’लाके में ले जाकर उनके साथ रे’प (Rape) करता था. पूछताछ में पता चला है कि आ’रोपी अभी तक 5-6 बच्चियों को अपना शि’कार बना चुका है.

फिलहाल पुलिस आ’रोपी की मानसिक हा’लत की भी जांच करवा रही है. दिल्ली के द्वारका जिले के डीसीपी एन्टो अल्फांसो के मुताबिक, दिल्ली रणहौला के अंबेडकर इ’लाके का रहने वाला 20 साल का पवन अपने पिता के साथ टेलरिंग का काम करता था.
लेकिन पिछले 20 दिनों से ये अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर नजफगढ़ इलाके की मासूम नाबालिग बच्चियों को कभी बहला फु’सला कर, लिफ्ट देने के बहाने और कभी चाकलेट दिलाने के बहाने सु’नसान जगह पर ले जाकर उनके साथ यौन शो’षण और उनसे रे’प करता था डीसीपी के मुताबिक, पहली वा’रदात को पवन ने 24 अगस्त को उस वक्त अं’जाम दिया जब एक 10 साल की बच्ची रात करीब 10 बजे इ’लाके की किराना दुकान पर खरीदारी करने आई थी.
तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर पवन ने बच्ची से झूठ बोला कि तुम्हें तुम्हारी मां जल्दी बुला रही हैं, इसके बाद पवन ने अपनी मोटरसाइकिल पर बच्ची को बिठाया और फिर सु’नसान इला’के में ले जाकर उसके साथ जोर जब’रदस्ती करने लगा. बच्ची जब खुद को आ’रोपी के चंगु’ल से निकालने के लिए चि’ल्लाने लगी तो पवन मौके से भा’ग गया.
इसके बाद घर आकर बच्ची ने घरवालों को पूरी आपबीती बताई और पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. तब जाकर इला’के के कई सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया और फिर पवन की तस्वीर सीसीटीवी में कै’द होते ही उसे गिर’फ्तार कर लिया गया.
‘

