पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर हेडफोन खरीदने को लेकर हुए झ’गड़े में दुकानदारों ने एक युवक की पी’ट-पी’टकर ह’त्या कर दी। मृ’तक 23 वर्षीय मोहम्मद ओवेस उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला था। वह सोमवार को ही ट्रेन से दिल्ली पहुंचा था। घ’टना की जानकारी मिलने के बाद पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने युवक के श’व का पोस्टमा’र्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस ने आईपीसी एक्ट की धा’रा 304 के तहत केस द’र्ज कर दो दुकानदारों लल्लन और अयूब उर्फ सरफराज को गि’रफ्तार कर लिया है। उधर, घट’ना की सूचना के बाद पहुंचे परिजनों ने बाकि आ’रोपियों की गिर’फ्तारी को लेकर प्र’दर्शन भी किया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृ’तक मोहम्मद कारी ओवेस अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के शामली में रहता था। वह नोएड़ा के अलीवर्दी इला’के में स्थित एक मदरसे में बच्चों को पढ़ाता था। सोमवार देर रात वह नोएड़ा जाने के लिए गांव से दिल्ली आया था। ट्रेन से उतरने के बाद वह स्टेशन से बाहर आया। जहां लगी एक दुकान पर वह ईयरफोन खरीदने के लिए रूक गया।
उसने दुकान पर ईयरफोन देखी, लेकिन पसंद नहीं आने पर उसने ईयरफोन वापस कर दी और वहां से जाने लगा। लेकिन दुकानदार ने उसे रोका और बोला कि एक बार पैकेट खोलने के बाद सामान नहीं बदला जाता और अब ईयरफोन खरीदना पड़ेगा।
इसी बात पर दुकानदार और ओवेस बहस शुरू हो गई। बहस बढ़ने के बाद वहां दुकान लगाने वाले कई लोग पहुंच गए और उन्होंने ओवेस को पी’टना शुरू कर दिया। आ’रोपियों ने उसकी ज’मकर पि’टाई की, जिससे वह बेसु’ध होकर सड़क पर गि’र गया।

