बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में तेज र’फ्तार एक बार फिर से मौ’त का सबब बना है जहां अनि’यंत्रित स्कॉर्पियो (Scorpio) के नहर में गि’र जाने से उसमें सवार दो लोगों की मौ’त हो गई. इस हा’दसे में तीन लोग बु’री तरह से ज’ख्मी हो गए हैं जिनमें एक की हालत बेहद ना’जुक बताई जा रही है.
ज’ख्मी शख्स को डॉक्टरों ने इ’लाज के लिए पटना (Patna) रे’फर कर दिया है वहीं अन्य दो लोगों का इलाज निजी अ’स्पताल (Hospital) में कराया जा रहा है. घ’टना जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के बजरंग चौक मोड़ के समीप की है.बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर रात धनगाई गांव के पांच लोग स्कॉर्पियो पर सवार होकर जगदीशपुर के कनई गांव किसी काम से जा रहे है.
इसी दौ’रान तेज र’फ्तार स्कॉर्पियो अनि’यंत्रित हो गई और जगदीशपुर के बजरंग चौक के समीप नहर में जा गिरी. घ’टना की जानकारी जैसे ही स्थानीय ग्रामीणों को लगी वे तत्काल मौके पर पहुंचे और ब’चाव में लग गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.
लोगों ने बचाई तीन की जा’न
स्कॉर्पियो प’लटने से उस पर सवार धनगाई गांव के वासुदेव पांडेय के 19 वर्षीय पुत्र भीम पांडेय और सुरेश सिंह के 20 वर्षीय पुत्र पिंटू सिंह समेत दो की घ’टनास्थल पर ही मौ’त हो गई. स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घ’टनाग्रस्त स्कॉर्पियो में फं’से हरिशंकर पांडेय, मोहन पांडेय, समेत तीन लोगों को किसी तरह स्कॉर्पियो से बाहर निकालकर उन्हें तत्काल इ’लाज के लिए अस्पताल में भ’र्ती कराया गया.


