मुजफ्फरपुर। जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मंगलवार को प्रारंभ युवा कप क्रिकेट प्रतियोगिता के क़्वार्टर फाइनल में संस्कृति क्लब ने मालीघाट क्रिकेट क्लब को एक विकेट से और किंग नाईन ने राइजिंग स्टार को पाँच विकेट से हराकर अंतिम चार में प्रवेश कर लिया.

फिजिकल कालेज मैदान में मालीघाट की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 वें ओवर में दो गेंद शेष रहते 97रन बनाये. आरफीन ने तीन विकेट झटके, आर रवि ने 20, अनुराग ने 17रन, लावण्य ने13 और राहुल ने 12 रन बनाये. जबाब में संस्कृति क्लब की टीम ने एक गेंद शेष रहते विजयी लक्ष्य पा लिया. तब अंतिम जोड़ी मैदान में थी.

दिवाकर भारती ने सर्वाधिक 34रन बनाया. वासुदेव, लावण्य और आकर्षण ने दो- दो और रवि एक ने विकेट झटके. जिला स्कूल मैदान में खेले गये मैच में किंग नाईन ने पाँच विकेट से राइजिंग स्टार को हराकर सेमिफाइनल में प्रवेश कर लिया.

