कैलाश कॉलोनी के मशहूर अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल पर एक मरीज को पांच दिन तक अस्पताल में जबरन बं’धक बनाए रखने का आ’रोप लगा है. यह मरीज बीमा कंपनी की तरफ से पैसे नहीं मिल पाने की वजह से बिल नहीं चुका पाया था.
निजामुददीन ईस्ट में रहनेवाले 48 साल के मोहम्मद उमर 10 अगस्त को अपोलो स्पेक्ट्रा में भ’र्ती हुए थे. ब्लैडर नैक इनसिजन स’र्जरी के लिए अपोलो अस्पताल द्वारा इंश्योरेंस कंपनी से प्री-अप्रूवल ले लिया गया था जिसके बाद 11 अगस्त को म’रीज की ब्लैडर नैक इनसिजन सर्जरी की गई.
अगले दिन(12 अगस्त को) मरी’ज को डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन इस बीच बीमा कंपनी की ओर से पैसे नहीं मिले जिसके बाद 16 अगस्त तक मरीज को अस्पताल में जबरन बं’धक बनाकर रखा गया. इतना ही नहीं जनरल वार्ड में उन 5 दिनों के भी 1000 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से 5 हजार रुपये भी बिल में जोड़ दिए गए. आ’रोप है कि अस्पताल ने मरीज और उनके परिवार पर द’बाव बनाया की बीमा कंपनी अगर पैसे नहीं दे रही है तो वे खुद बिल का भुगतान कर दें.
इन आ’रोपों पर अस्पताल का कहना है कि बीमा कंपनी म’रीज के इ’लाज का खर्च उठा ले इसकी पूरी कोशिश हमारे द्वारा की गई. अस्पताल ने कहा कि मरीज को सभी संवाभित मदद दी गई. अस्पताल ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की कि मरीज पर कोई आर्थिक बोझ न पड़े. हालांकि मरीज को पांच दिन अस्पताल में क्यों रखा गया इस पर अपोलो स्पेक्ट्रा ने कुछ नहीं कहा.

