घरौंदा पुलिस थाने के प्रभारी सचिन कुमार ने बताया कि लड़की चार अगस्त से ला’पता थी और उसके परिजन ने इस संबंध में शि’कायत दर्ज कराई थी।उन्होंने बताया कि आरोप है कि लड़की को बिचौलिए के जरिए रोहतक जिले के 25 वर्षीय युवक दीपक को 70 हजार रुपए में ‘बेचा गया और उसे सोनीपत ले जाया गया,जहां उसका यौन शो’षण किया गया।
उन्होंने बताया कि लड़की के मोबाइल फोन से उसकी लोकेशन का पता लगाया गया और एक सप्ताह पहले उसे किराए के एक घर से मु’क्त कराया गया जहां वह दीपक के साथ मिली।दीपक, उसके रिश्तेदार और उनके एक अन्य सहयोगी को सोनीपत से गिर’फ्तार किया गया।
उन्होंने कुछ धन नकद दिया था और शेष धन दो बि’चौलियों के खातों में भेजा था। ये बिचौलिए लड़की के गांव से थे। उन्होंने बताया कि दो बिचौलियों को भी गिरफ्तार किया गया और सभी आ’रोपियों के खि’लाफ पॉकसो के तहत मा’मला दर्ज किया गया है।


