बिहार के पूर्व सीएम व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतनराम मांझी ने इनदिनों खुद को सीएम प्रोजेक्ट करने में लगे हुए है. उन्होंने पिछले कई दिनों से विभिन्न मंचो से इस बात की अहसास कराने की कोशिश की है. गुरुवार को भी पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर 2020 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन को अगर बहुमत मिला और उन्हें नेता चुनाव गया तो वो इसके लिए तैयार है.

हम के मुखिया जीतन राम मांझी के इस तरह के बयान के बाद राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने मांझी को लेकर बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि जीतन बाबू अधीर हो रहे हैं. महागठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा या बहुमत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री बनेगा यह मीडिया में तय नहीं होता है. इसको महागठबंधन के सभी घटक दल आपस में बैठकर तय करेंगे.
राजद नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि अभी दो-तीन दिन पहले महागठबंधन की बैठक हुई थी. उस बैठक में जीतन बाबू भी मौजूद थे. अगर उनके मन में कोई बात थी तो उसको उस बैठक में रखकर सुलझा लिया जाना चाहिए था. राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि बैठक में जीतन राम मांझी इस विषय पर मौन रहे. अब मीडिया के ज़रिए सवाल उठाकर जीतन बाबू विरोधियों को मौक़ा दे रहे हैं कि वे हमारा उपहास उड़ाएँ. इससे सिर्फ महागठबंधन का ही उपहास नहीं उड़ रहा है बल्कि जीतन बाबू भी उपहास का पात्र बन रहे हैं.
जीतन बाबू महागठबंधन के सम्मानित नेता हैं. उनसे नम्रता पूर्वक मैं अनुरोध करता हूँ कि इस प्रकरण में उन्हें जो कुछ भी कहना हो, महागठबंधन के भीतर कहे. इस विषय को सार्वजनिक विवाद का विषय न बनाएँ.

