#NAWADA #BIHAR #INDIA : भाजपा का नेम प्लेट लगी एक लग्जरी कार से पुलिस ने भारी मात्रा में महंगी विदेशी शराब व केन बियर बरामद की है। घट’ना शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे की है। घटना के वक्त रजौली पुलिस ने बस स्टैंड के पास झारखंड की ओर से रही कार को रूकने का इशारा किया, परंतु कार के चालक सह धंधेबा’ज ने कार को रजौली बाजार की ओर मोड़ दिया।


जिस टाटा सफारी कार से शराब बराम’द की गयी है, उसके नेमप्लेट नंबर पर सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, बीजेपी भारतीय युवा मुर्चा, बिहार लिखा हुआ है। कार की बाईं ओर भाजपा का झंडा भी लगा हुआ है। पुलिस ने कार नंबर एचआर 70 बी 8732 जब्त कर ली है। रजौली थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि कार के भीतर से पटना के कुर्जी अस्पताल का एक प्रिसक्रिप्सन पाया गया है, जिसमें मरीज के नाम की जगह कृति राज लिखा है। कार से संबंधित कोई दस्तावेज बरामद नहीं हो सका है। कार के रजिस्ट्रेशन नंबर को ट्रेस करने पर कार के मालिक का नाम मुकेश कुमार बताया जा रहा है। बहरहाल, इस मामले में कार के चालक व मालिक के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत रजौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। पुलिस कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के माध्यम से कार मालिक तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।