
आ’रोपितों की निशानदेही पर पुलिस ने चो’री की एक बाइक भी ब’रामद की है। वहीं गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों तथा चोरी की बाइक बरामद करने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी में जुटी है। कंकड़बाग थाना प्रभारी अतुलेश सिंह ने बताया कि डिफेंस कॉलोनी में शुक्रवार को दोनों आ’रोपित एक युवक की बाइक चुरा’कर भाग रहे थे। तभी लोगों की नजर दोनों पर पड़ गई। लोगों ने घेरेबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ लिया और जमकर पी’टा। दोनों शातिर वाहन चोर हैं।