बिहार में शराबबंदी कानून की ध’ज्जी खुद कानून की रखवाले उड़ा रहे हैं. दरअसल बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना में पदस्थापित दारोगा ओम प्रकाश सिंह को श’राब के साथ गि’रफ्तार किया गया है. दारोगा ओम प्रकाश सिंह बिहार के छपरा के रहने वाले हैं, और वो बनारस से अपनी गाडी में श’राब लेकर आ रहे थे.
गुप्त सूचना पर एसपी दिलनवाज अहमद के निर्देश पर मोहनियां डीएसपी रघुनाथ प्रसाद सिंह ने जीटी रोड से दारोगा को गि’रफ्तार कर उसकी गाड़ी से चार बोतल विदेशी शराब ज’ब्त की और उसकी सरकारी पि’स्टल को सीज किया.इस सम्बन्ध में एसपी दिलनवाज अहमद ने बताया कि दारोगा को निलं’बित कर उसके वि’रुद्ध एफआईआर दर्ज कर जेल भेजने की का’र्रवाई की जा रही है और आ’रोपी दारोगा की सरकारी पि’स्टल भी वापस ले ली गई है.
एसपी ने बताया कि दारोगा के साथ गए उसी गाड़ी में सवार कुदरा थाना का सरकारी चालक चंदन कुमार चौधरी, चौकीदारों मुरारी प्रसाद व ठाकुर प्रसाद यादव से पूछताछ चल रही है. एसपी ने बताया कि दारोगा ओम प्रकाश कुदरा थाना से गाड़ी से सरकारी चालक व दो चौकीदारों के साथ मा’रपी’ट के इलाजरत आ’रोपितों को अस्पताल से लाने के लिए बनारस गया था. लौटने के क्रम में दारोगा की गाडी से श’राब ब’रामद की गई.
आपको बता दें कि बिहार में शराबबंदी के बावजूद भी आएदिन ऐसे कई मा’मले सामने आ रहे हैं जिसमे श’राब की त’स्करी करते कई सफेदपोशों के भी नाम सामने आ रहे हैं. इससे पहले भी कुदरा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष नागेन्द्र पासवान भी श’राब पीने आ’रोप में गि’रफ्तार हो चुके हैं और उन्हें नि’लंबित भी कर दिया गया था, अब उसी थाने के दारोगा ओमप्रकाश सिंह भी चार बोतल शराब के साथ गिरफ्तार कर लिए गए हैं. वहीं उनके साथ सरकारी ड्राइवर चंदन कुमार चौधरी, चौकीदारों मुरारी प्रसाद व ठाकुर प्रसाद यादव से पूछताछ चल रही है.
