MUZAFFARPUR : सट्टा/गेसिंग के दो धं’धेबाज गिर’फ्तार, बावजूद खु’लेआम चल रहा का’रोबार

MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : शहर के 250 से अधिक स्थानों पर इन दिनों स’ट्टा/गे’सिंग का धं’धा परवान पर है. इस धं’धे में जहां गरीब परिवार उज’ड़ रहा है वहीं चंद मुट्ठी भर लोग मालामाल हो रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को स’ट्टा/गे’सिंग कारोबार के एक अड्डे पर पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान के नेतृत्व में मिठनपुरा थाना पुलिस द्वारा छा’पेमारी की गई. छा’पेमारी के दौरान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पीएनटी मुहल्ला से दो गेसिं’गबाजों को गिर’फ्तार किया गया है. डीएसपी नगर ने बताया की गुप्त सूचना के आलोक में छा’पेमारी की गयी.

छा’पेमारी में दुर्गा स्थान, पीएनटी रोड के सीताराम दास का पुत्र प्रकाश दास एवं कन्हौली मठ, मस्जिद चौक के स्व. नागेश्वर राम का पुत्र अरुण राम को गिर’फ्तार किया गया है. जिसके पास से स’ट्टा/गे’सिंग से संबंधित कागजात बरा’मद किया गया है. इस संबंध में अग्रेतर का’र्रवाई की जा रही है. छा’पेमारी के दौरान अन्य आरो’पित फ’रार होने में सफल रहे. पुलिस गिर’फ्त में आये सटो’रियों से पूछताछ कर अन्य आरो’पितों को गिर’फ्तार हेतु जुट गई है.

एक अनुमान के तहत नगर में चल रहे 250 काउंटरों पर पांच लाख रुपए से अधिक का स’ट्टे/गे’सिंग का कारोबार प्रतिदिन हो रहा है. नगर मे चल रहे इस अवै’ध का’रोबार की गिर’फ्त में युवा वर्ग के साथ गरीब तबका पूरी तरह फं’स चुका है. परिणाम स्वरूप युवा अब स’ट्टा के माध्यम से शॉर्टकट रा’स्ता अपना कर जल्दी पैसा कमाने के चक्कर मे चो’री जैसे अप’राधों मे लि’प्त हो रहें है.

जिले में स’ट्टा का’रोबार दिन प्रतिदिन अपना दा’यरा बढ़ाता जा रहा है. जिससे अधिकांशतः लोग इस गोरखधं’धे की चपेट में फं’सते जा रहे हैं. गली-मोहल्ले में चलने वाले इस का’ले धं’धे से सामा’जिक मा’हौल ख़राब हो रहा है. कई मोहल्ले के लोगों ने बताया की सामू’हिक रूप से कई बार इस बारे में सम्बंधित पुलिस थाने में शिका’यत भी की गई, पर पुलिस का’र्रवाई न होने से कारो’बारियों के हौ’सले बु’लंद हैं. इस धं’धे पर नके’ल क’सने और मुख्य धं’धेबा’जों को पकड़ पाने में जिला पुलिस पूरी तरह वि’फल है. जिले में स’ट्टा कारो’बारियों में आधा दर्जन से अधिक बड़े नाम शामिल बताये जाते हैं. जिले के स’ट्टा कारो’बार में उनका क्षेत्र अलग-अलग बंटा हुआ है.

जनवरी 2018 के अंतिम सप्ताह में स्टेशन रोड के बोस पेट्रोल पंप के सामने और जनवरी 2019 में  ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के संजय सिनेमा ओवरब्रिज के निकट व सदर थाना क्षेत्र में क्यूआरटी टीम की का’र्रवाई में कई सटो’रियों को पकड़ा गया था, जिस दौरान उन्होंने मुख्य धं’धेबाज़ के नाम का खुला’सा किया था, पर अब तक पुलिस मु’ख्य धं’धेबाज को नहीं पक’ड़ सकी है. स’ट्टा कारो’बारियों पर कोई ठो’स का’र्रवाई न होने से लोगों में सं’शय बरक’रार है. क्योंकि पूरे नेटवर्क को सफेदपो’शों और पुलिस अधिकारियों का संर’क्षण प्रा’प्त बताया जाता है, परिणामतः स’ट्टे/गे’सिंग के का’ले कारो’बार में वे माला’माल हो रहे हैं. क्योंकि का’ले कारो’बारियों के हाथ का’नून से लंबे मालूम पड़ते हैं.
जानकारों की माने तो यह का’रोबार पुलिस की मिलीभ’गत से संचा’लित हो रहा है. इसके बदले में एजेंट द्वारा हर माह पुलिस को एक तय राशि का भी भुगतान किया जाता है. जिसके कारण स’ट्टा/गे’सिंग खेलाने वाले एजेंटों द्वारा बेखौ’फ होकर इस धं’धे को संचा’लित किया जा रहा है.
लोगों का कहना है की जु’ए और स’ट्टे के का’रोबार से युवा वर्ग अप’राध की दुनिया में लगातार अपने पैर पसार रहा है. स’ट्टे की ल’त के कारण चो’री छि’नतई जैसे अप’राध बढ़ रहे हैं.
शहर के चंदवारा, लकड़ी ढाही, मालीघाट, सोडा गोदाम, आमगोला, खादी भंडार चौक, मदरसा चौक, पक्की सराय, महाराजी पोखर, चकबासु, बनारस बैंक चौक स्थित नारायण सह कॉलोनी, बालूघाट नाला रोड, माड़ीपुर, चतुर्भुज स्थान, तिनकोठिया, अमर सिनेमा, पानी टंकी चौक, कटही पुल, भगवानपुर, स्टेशन रोड समेत शहर के 250 से अधिक स्थानों पर गे’सिंग/स’ट्टा का’रोबार खु’लेआम चल रहा है. का’र्रवाई के नाम पर पुलिस न तो क’ड़े कदम उठा रही है, न ही कोई अभि’यान चला रही है, जिससे स’ट्टेबाजों के हौसले बुलं’द हैं.
#DGP BIHAR #IG MUZAFFARPUR # SSP MUZAFFARPUR #CITY SP #DSP MUZAFFARPUR #SHO TOWN #SHO MITHANPURA #SATTA #JUAA #CHAPEMAARI

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading