
MUZAFFARPUR (ARUN KUMAR) : शहर के 250 से अधिक स्थानों पर इन दिनों स’ट्टा/गे’सिंग का धं’धा परवान पर है. इस धं’धे में जहां गरीब परिवार उज’ड़ रहा है वहीं चंद मुट्ठी भर लोग मालामाल हो रहे हैं. गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को स’ट्टा/गे’सिंग कारोबार के एक अड्डे पर पुलिस उपाधीक्षक नगर राम नरेश पासवान के नेतृत्व में मिठनपुरा थाना पुलिस द्वारा छा’पेमारी की गई. छा’पेमारी के दौरान मिठनपुरा थाना क्षेत्र के पीएनटी मुहल्ला से दो गेसिं’गबाजों को गिर’फ्तार किया गया है. डीएसपी नगर ने बताया की गुप्त सूचना के आलोक में छा’पेमारी की गयी.

छा’पेमारी में दुर्गा स्थान, पीएनटी रोड के सीताराम दास का पुत्र प्रकाश दास एवं कन्हौली मठ, मस्जिद चौक के स्व. नागेश्वर राम का पुत्र अरुण राम को गिर’फ्तार किया गया है. जिसके पास से स’ट्टा/गे’सिंग से संबंधित कागजात बरा’मद किया गया है. इस संबंध में अग्रेतर का’र्रवाई की जा रही है. छा’पेमारी के दौरान अन्य आरो’पित फ’रार होने में सफल रहे. पुलिस गिर’फ्त में आये सटो’रियों से पूछताछ कर अन्य आरो’पितों को गिर’फ्तार हेतु जुट गई है.

एक अनुमान के तहत नगर में चल रहे 250 काउंटरों पर पांच लाख रुपए से अधिक का स’ट्टे/गे’सिंग का कारोबार प्रतिदिन हो रहा है. नगर मे चल रहे इस अवै’ध का’रोबार की गिर’फ्त में युवा वर्ग के साथ गरीब तबका पूरी तरह फं’स चुका है. परिणाम स्वरूप युवा अब स’ट्टा के माध्यम से शॉर्टकट रा’स्ता अपना कर जल्दी पैसा कमाने के चक्कर मे चो’री जैसे अप’राधों मे लि’प्त हो रहें है.

जिले में स’ट्टा का’रोबार दिन प्रतिदिन अपना दा’यरा बढ़ाता जा रहा है. जिससे अधिकांशतः लोग इस गोरखधं’धे की चपेट में फं’सते जा रहे हैं. गली-मोहल्ले में चलने वाले इस का’ले धं’धे से सामा’जिक मा’हौल ख़राब हो रहा है. कई मोहल्ले के लोगों ने बताया की सामू’हिक रूप से कई बार इस बारे में सम्बंधित पुलिस थाने में शिका’यत भी की गई, पर पुलिस का’र्रवाई न होने से कारो’बारियों के हौ’सले बु’लंद हैं. इस धं’धे पर नके’ल क’सने और मुख्य धं’धेबा’जों को पकड़ पाने में जिला पुलिस पूरी तरह वि’फल है. जिले में स’ट्टा कारो’बारियों में आधा दर्जन से अधिक बड़े नाम शामिल बताये जाते हैं. जिले के स’ट्टा कारो’बार में उनका क्षेत्र अलग-अलग बंटा हुआ है.


लोगों का कहना है की जु’ए और स’ट्टे के का’रोबार से युवा वर्ग अप’राध की दुनिया में लगातार अपने पैर पसार रहा है. स’ट्टे की ल’त के कारण चो’री छि’नतई जैसे अप’राध बढ़ रहे हैं.

