#BIHAR #INDIA : बिहार बोर्ड ने इंटर में नामांकन के लिए स्पॉट नामांकन की तिथि दोबारा जारी की है। बोर्ड की मानें तो इंटर में नामांकन के लिए तिथि बढ़ाने का अनुरोध प्राप्त हुआ है। इस कारण दोबारा मौका दिया गया है।

सूबे के इंटर स्कूल और कॉलेजों में खाली बची सीटों पर स्पॉट नामांकन लिया जाएगा। इसके लिए दो से पांच सितंबर तक मौका दिया गया है। बिहार बोर्ड की ओर से नामांकन के लिए सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी और स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र लिखा गया है। नामांकन के लिए कॉलेज द्वारा पोर्टल पर सात सितंबर तक अपडेट किया जाएगा। स्पॉट नामांकन के लिए इच्छुक विद्यार्थी जिस संस्थान के जिस संकाय में सीट खाली है, उस पर प्राचार्य से मिलकर अनुरोध करेंगे। इसके बाद प्राचार्य खाली सीटों पर विद्यार्थियों का नामांकन लेंगे।

बोर्ड ने यह भी कहा है कि प्रत्येक दिन नामांकन के बाद प्राचार्य कॉलेज पोर्टल पर नामांकन अपडेट करेंगे। सात सितंबर तक सभी छात्रों के नामांकन का डिटेल अपडेट करना अनिवार्य है। स्पॉट नामांकन की सारी प्रक्रिया पहले की तरह होगी। बता दें कि बिहार बोर्ड की ओर से 25 जुलाई तक आखिरी तिथि स्पॉट नामांकन के लिए रखी गई थी। इसके बाद नामांकन बंद कर दिया गया था लेकिन अब खाली बची सीटों पर फिर से स्पॉट नामांकन लिया जाएगा।