झारखंड की राजधानी रांची में रिम्स (RIMS Hospital) के पेइंग वार्ड में भर्ती राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सेहत ( Lalu Prasad Yadav health) बि’गड़ गई है. शनिवार को लालू यादव का वीकली मेडिकल बुलेटिन (Medical Bulletin) जारी किया गया. लालू के चिकित्सक डॉ. डी के झा ने इसे जारी करते हुए कहा कि उनका स्वास्थ्य असामान्य है.

डॉक्टर झा के अनुसार लालू यादव का एक फोड़ा बड़े जख्म में बदल गया है, जिसका एक छोटा सा ऑपरेशन किया गया है. उन्हें एंटीबायोटिक (Antibiotic) भी दी जा रही है. .रिम्स में लालू यादव की देखरेख कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक उनके ब्लड में भी इंफेक्शन (Infection In Blood) पाया गया है. उनका बल्ड प्रेशर (Blood Pressure) भी काफी गिर गया है.
डॉक्टर ने लालू की हा’लत को अनस्टेबल बताते हुए कहा कि बीते दिनों उन्हें एक फोड़ा हो गया था, जिसकी वजह से फिर से संक्र’मण उभर आया है. जांच में पाया गया कि लालू यादव की किडनी (Kidney) पहले 50 फीसदी काम कर रही थी जो घटकर महज 37 फीसदी काम कर रही है. इंफेक्शन से निबटने के लिए फिलहाल उन्हें एंटीबायोटिक दी जा रही है.

