नया मोटर वेहिकल एक्ट आज रात 12 बजे से लागू हो जाएगा। नये एक्ट के अनुसार;
– बिना हेलमेट पहले जुर्माना 100 से 300 रुपए, अब 500 से 1500 रुपए तक
-ट्रिपल राइडिंग पहले 100 रुपए अब 500 रुपए
-पॉल्युशन सर्टिफिकेट को लेकर पहले 100 रुपए अब 500 रुपए
-बिना लाइसेंस पहले 500 रुपए अब 5000 रुपए
-ओवर स्पीडिंग पहले 400 रुपए अब 1000 से 2000 रुपए तक
-डेंजरस ड्राइविंग पहले 1000 रुपए अब 1000 से 5000 रुपए तक
-मोबाइल फोन ड्राइविंग करते वक्त पहले जुर्माना 1000 रुपए अब 1000 से 5000 तक रुपए
-गलत साइड गाड़ी चलाने पर पहले 1100 अब 5000
-शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पहले जुर्माना 2000 अब 10 हजार रुपए
-रेड लाइट जंप जुर्माना पहले 100 अब पहली बार पकड़े जाने पर 1000 से 5000 रुपए तक
-दूसरी बार पकड़े जाने पर 2000 से 10 हजार रुपए तक
-सीट ब्लैट पहले 100 अब 1000 रुपए
-ओवरलोड गाड़ी चलाने पर 5 हजार जुर्माना
-तय सीमा से तेज गति से गाड़ी चलाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना