पटना| गर्ल्स हॉस्टल में बैठकर होस्टल संचालक का भाई शराब की महफिल सजाता था. वह खुद शराब पीता और होस्टल के कर्मियों को भी पिलाता. गर्ल्स हॉस्टल की लड़कियों ने इसपर आपत्ति जताई, लेकिन आरोपी अभिषेक पर कोई प्रभाव न पड़ा. इसके बाद लड़कियों ने अभिषेक के शराब पीने का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.

वीडियो सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की. पीरबहोर थाने की पुलिस होस्टल पहुंची और दो गार्ड को हिरासत में ले लिया. वीडियो वायरल होने की सूचना मिलते ही आरोपी अभिषेक फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जिस घर में गर्ल्स हॉस्टल चलाया जा रहा है वह सीबीआई के अधिकारी का है. सीबीआई अधिकारी ने घर को हॉस्टल चलाने के लिए किराये पर दिया था.


(इस खबर को मुजफ्फरपुर न्यूज़ टीम ने संपादित नहीं किया है. यह भास्कर फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)