सिविल लाइंस पुलिस ने डिलारी थाने में तैना’त एक दरोगा के खिलाफ पत्नी से मा’रपी’ट करने और ध’मकी देने के आ’रोप में एनसीआर दर्ज की है। आ’रोपी दरोगा के ससुर की तहरीर पर यह रिपोर्ट द’र्ज हुई है। मूल रूप से बुलंदशहर के खुर्जा कालिंदी कुंज निवासी व्यक्ति सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहते हैं। उन्होंने अपनी बेटी की शादी दिसंबर 2011 में दरोगा अवनीश कुमार से की थी।दरोगा वर्तमान में डिलारी थाने में तै’नात है।
बेटी के पांच साल का बच्चा भी है। बीते माह दरोगा के ससुर ने एसएसपी के समक्ष पेश होकर दरोगा की शि’कायत की थी। आ’रोप लगाया था कि दरोगा का एक महिला सिपाही से प्रेम प्रसंग भी चल रहा है। उसी के चक्कर में पत्नी से दूरी बनाकर रखता है। आए दिन शराब पीकर मा’रपी’ट करता है और ध’मकी देता है।पत्नी के गहने भी बेच कर श’राब पी गया है। ससुर ने दरोगा के खि’लाफ रिपोर्ट दर्ज कर का’र्रवाई करने की मांग की थी।
इस मा’मले में दरोगा के खि’लाफ विभागीय जांच की जा रही है। दूसरी ओर एसएसपी के आदेश पर सिविल लाइंस थाने में दरोगा अवनीश के खि’लाफ मा’रपी’ट और ध’मकी देने के आ’रोप में एनसीआर दर्ज की गई है। एसएचओ शक्ति सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मा’मले की जांच की जा रही है।

