#MADHEPURA #BIHAR एक आशिकमिजाज दारोगा की आशिकी का भू‘त एसपी ने उतार दिया। मधेपुरा जिले के चौसा थाने के दारोगा गोपिंद्र सिंह की काली क‘रतूतों का पता जब एसपी संजय कुमार को चला तो उन्होंने दारोगा गोपिंद्र सिंह को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया है। गोपिंद्र को एक केस के लिए लड़की, लू‘ट की बाइक और पैसे चाहिए थे। नहीं दिए गए तो उन्होंने एक परिवार पर 10 महीने में 5 केस ठोक दिया था।

मधेपुरा पुलिस अपने कारनामों से सुर्खियों में रहती है। नया मा’मला चौसा थाना के एक दारोगा गोपिंद्र सिंह का है। जिनका ओडियो वायरल होने पर पुलिस की असलियत सामने आ गई है। ओडियो में दारोगा टाइम पास के लिए लड़की मांग रहे हैं। वहीं किसी को फं’साने के लिए हथि’यार की मांग भी की जा रही थी।यह ओडियो दारोगा व चंद्रभूषण यादव के बीच हुए बातचीत का है। मालूम हो कि चंद्रभूषण सिंह पर एक केस दर्ज होने के बाद उसने ओडियो वायरल किया है।
ओडियो वायरल होने के बाद एसपी ने संज्ञान लेते हुए दारोगा को निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी संजय कुमार ने बताया कि वायरल ओडियो उनके संज्ञान में आने के बाद दारोगा को नि’लंबित कर लाइन हाजिर कर दिया गया है।दारोगा की क‘रतूतों का खुलासा एक पी‘ड़िता ने किया और बताया कि तत्कालीन थानाध्यक्ष उनके घर आते रहते थे। दूसरे के माध्यम से लड़की की व्यवस्था कराने की बात कहते थे। इसके बाद पीड़िता ने दारोगा गोपींद्र सिंह के मोबाइल पर बातचीत के रिकॉर्डिंग के साथ आईजी को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई थी।
