#PATNA #BIHAR #INDIA : शराब पार्टी का वीडियो वायरल होने के बाद रविवार को जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खजांची रोड स्थित शशि महिला छात्रावास में तोड़फो’ड़ की। जाप के कार्यकर्ताओं ने छात्रावास में रखी कुर्सियों, टेबल, फ्रिज समेत अन्य सामान तो’ड़ डाले। यही नहीं, छात्रावास में ताला जड़ दिया तथा पास में ही अशोक राजपथ को भी जाम कर दिया। वहीं, पीरबहोर थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्रावास में तोड़फोड़ की जानकारी उन्हें नहीं है। हालांकि प्रदर्शनकारी थाने पहुंचे और संचालक पर कार्रवाई करने का आवेदन दिया है।

इस दौरान जाप (लो) के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने कहा कि शशि महिला छात्रावास का संचालक कई दिनों से अपने दोस्तों के साथ छात्रावास में दारू पार्टी कर रहा था। इससे तंग आकर छात्राओं ने वीडियो बना लिया तथा शिकायत करने राज्य महिला आयोग पहुंच गईं। उसके बाद यह मामला संज्ञान में आया और जाप इस पर विरोध जता रहा है। राजधानी पटना में हॉस्टल संचालकों की मनमानी काफी बढ़ गई है और यहां छात्र-छात्राओं का शो’षण किया जा रहा है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से ऐसे छात्रावास संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग की। मौके पर जाप (लो) राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष रघुपति सिंह, राजेश रंजन पप्पू, युवा परिषद एवं छात्र परिषद से सनी कुमार, आजाद चांद, मनीष कुमार, शशांक कुमार मोनू, आशीष कुमार, आशीष विकास, विकाश बंशी, विकी कुमार, विनय कुमार समेत अन्य शामिल थे।