इंटरनेट का दायरा बढ़ने के साथ ही डिजिटल लेन-देन भी आम होता जा रहा है. लगभग देश का हर बैंक आज मोबाइल बैंकिंग और नेट बैंकिंग की सुविधा प्रदान करता है. इसी का फायदा उठाकर कुछ धोखाधड़ी करने वाले लोग आपकी निजी जानकारी चुराकर आपको नुकसान पहुंचाना चाह रहे हैं.
भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक समेत अन्य कई प्रतिष्ठित बैंकों के नाम पर फर्जीवाड़ा हो रहा है. आईटी सिक्योरिटी फर्म Sophos Labs की मानें तो इन बैंक के नाम पर कई फर्जी ऐप गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद हैं. रिपोर्ट में इन ऐप्स के जरिये ग्राहकों का डेटा चुराए जाने की आशंका जताई गई है.
इन फर्जी ऐप्स के जरिये आपका जो डेटा चुराया जा रहा है. आशंका है कि इसमें आपकी बैंक डिटेल, मोबाइल नंबर समेत अन्य कई अहम जानकारी शामिल हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो इससे आपको नुकसान पहुंचाया जा सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक इन फर्जी ऐप्स में एक मलेवयर हो सकता है. जिसके जरिये हजारों ग्राहकों की बैंक अकाउंट डिटेल और क्रेडिट कार्ड डिटेल की जानकारी चुराए जाने की आशंका है.
इसलिए आप नहीं कर पाते फर्क:
रिपोर्ट के मुताबिक ये फर्जी ऐप इन बैंकों के असली ऐप की तरह ही लगते हैं. इनमें संबंधित बैंक का लोगो लगा होता है. इसकी वजह से आप असली और फर्जी में फर्क नहीं कर पाते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक कुल 7 बैंकों के ऐप का फर्जी ऐप तैयार किया गया है. इसमें देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई, एक्सिस बैंक, ओवरसीज बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा, यस बैंक शामिल हैं.