#PATNA #BIHAR राजधानी से एक युवक पिछले दो दिनों से ला’पता है. परिवार वालों का आ’रोप है कि युवक को उसके दोस्त ने ही कि’डनैप करवा दिया है. कि’डनैप कर युवक के साथ मा’रपी’ट भी की गई है. साथ ही उसे छोड़ने के एवज में 12 लाख रुपए की डिमांड की गई है. कि’डनैपिंग का ये मा’मला पटना के गर्दनीबाग थाना इ’लाके का है. जिस युवक को कि’डनैप किया गया है, उसका नाम विकास कुमार है.
35 साल का विकास अनिशाबाद में रघुनाथ टोला का रहने वाला है.एक सितंबर की दोपहर विकास अपने घर से यह कहकर निकला था कि वो थोड़ी ही देर में सेविंग कराकर आ रहा है. लेकिन दोपहर से शाम हो गई, फिर रात हो गई. दिन बदल गया. लेकिन वो अब तक वापस नहीं आया. विकास के रिश्तेदार उदय की मानें तो कि’डनैप होने के बाद एक फोटो सामने आई है. जिसमें विकास को चेहरा दिख रहा है.
चेहरे पर मा’रपी’ट के बाद के चो’ट के निशान हैं. जबकि फोटो में दिखने वाले बैकग्राउंड को पूरी तरह से शातिर अंदाज में ब्लर कर दिया गया है.
विकास उदय का जीजा है. इस पूरे प्रकरण में उदय को अपने जीजा विकास के दोस्त सौरव के उपर शक है. उदय की मानें तो किडनैपिंग के बाद से कॉल, मैसेज और फोटो. एक—एक सौरव के मोबाइल पर ही आए और उसने फिर हमें दिया. जीजा का मोबाइल बार-बार आॅन हो रहा है और स्विच आॅफ हो जा रहा है. जीजा के अकाउंट से रुपए भी निकाले गए हैं. जिसका मैसेज घर के मोबाइल पर आ रहा है.


Input: Live cities