#MUZAFFARPUR #BIHAR #INDIA : जीआरपी ने सोमवार को भगवानपुर फ्लाईओवर के नीचे से लू’ट की सा’जिश रचते तीन शातिर अ’पराधियों को गि’रफ्तार किया। तीनों ही ट्रेन में लूट व छि’नतई के आ’रोपित हैं। बताया गया है कि गि’रफ्तारी के समय भी तीनों लूट की ही योजना बना रहे थे।

जीआरपी ने गोबरसही चौक निवासी 22 वर्षीय मो. खुर्शीद, बेतिया के नवलपुर बाजार निवासी 20 वर्षीय अनिल कुमार सहनी व कुढ़नी प्रखंड के बैकुंठपुर निवासी 24 वर्षीय गरीबन सहनी को गि’रफ्तार किया है। यह गिर’फ्तारी जीआरपी थानाध्यक्ष नंद किशोर सिंह, एसआई चंद्रशेखर, हवलदार रवि कुमार व सिपाही शंभु प्रसाद ने मिलकर की।

सुबह आठ बजे ही जीआरपी को सूचना मिली कि कुछ अ’पराधी ट्रेन में लूटपाट की योजना बना रहे हैं। सूत्रों ने जीआरपी को बताया कि वे सभी भगवानपुर फ्लाईओवर के नीचे जमा हैं। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष ने दल बल के साथ बतायी गई जगह पर छापेमारी की और तीनों को गि’रफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद तीनों को कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। जीआरपी ने बताया कि तीनों लू”टपाट के कई अन्य मामलों में भी आ’रोपित हैं। पहले भी जेल जा चुके हैं।