बिहार की नीतीश सरकार ने प्रदेश में पान मसाले को बैन कर दिया है. एक तरफ जहां इससे समाज में अच्छा मैसेज भेजा रहा है. राजनीतिक दल के नेता इसे सही क’रार दे रहे हैं. तो दूसरी तरफ इसका ख’तरनाक साइड इफेक्ट भी सामने आया है. मा’मला बिहार के गोपालगंज जिले का है. जहां पर एक पान मसाला व्यवसायी ने आत्मह’त्या कर ली. दरअसल जबसे बिहार में पान मसाला बैन हुआ तब से वह डि’प्रेशन में चल रहा था.
आखिरकार इसका अंजाम बहुत भ’यानक हुआ.मिल रही जानकारी के मुताबिक जिस व्यवसायी ने आत्मह’त्या को अंजाम दिया है वह झारखंड के जामताड़ा जिले का रहने वाला बताया जा रहा है. जो बिहार के गोपालगंज में रहकर काफी लंबे समय से पान मसाला का व्यवसाय कर रहा था. लेकिन जैसे ही उसे मालूम चला कि बिहार में पान मसाला बैन हो गया. तो वह डि’प्रेशन में चला गया. उसके बाद अंजाम यह हुआ कि उसने खुदकु’शी कर ली.
परिवार के लोगों ने बातचीत में बताया किस व्यवसाय में उसने लाखों का कर्ज ले रखा था. वह चुका नहीं पा रहा था. इस बीच बिहार में पान मसाला बंद हो गया. उस पर कर्ज का द’बाव बढ़ता चला गया. जिसके बाद वह इस कदम को उठाने पर मजबूर हो गया. व्यवसायी ने खुद को ही खत्म कर लिया. फिलहाल पुलिस मा’मले की जांच कर रही है. श’व को क’ब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमा’र्टम के लिए भेजा गया.

