भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दो नए टीमों को शामिल कर सकता है, जिससे यह टूर्नामेंट 8 से 10 टीमों का हो जाएगा. टाइम्स ऑफ़ इंडिया के मुताबिक हाल ही में आईपीएल फ्रेंचाइजियों के मालिकों और अधिकारियों ने लंदन में एक मीटिंग की थी, जिसमें यह निष्कर्ष निकाला गया कि आईपीएल को 2020 में दो नई फ्रेंचाइजी के आने से फायदा होगा. हालांकि, इन्हें 2021 में खेल का हिस्सा बनाया जाएगा. पुणे फ्रेंचाइजी 2011 में सहारा ग्रुप ने हासिल की थी और उसकी टीम सहारा पुणे वॉरियर्स के नाम से थी. लेकिन 2013 में यह टीम हट गई थी. इसके बाद 2016 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स को दो साल के लिए बैन किया गया था तब राइजिंग पुणे सुपरजाइंट और गुजरात लॉयंस के नाम से टीमें शामिल हुई थी.

ये टीमें 2 साल तक रही थी और अब वह पूरी तरह से आईपीएल से जुड़ना चाहते हैं. गोयनका की इंडियन सुपर लीग में कोलकाता फ्रेंचाइजी है और वह पिछले कुछ सालों से दिल्ली कैपिटल्स व राजस्थान रॉयल्स से जुड़ना चाह रहे थे लेकिन उन्हें वहां कामयाबी नहीं मिली थी. ऐसे में अब वह नई फ्रेंचाइजी के लिए बोली लगाने को तैयार है. 8 साल पहले 2011 में BCCI ने ऐसा ही विस्तार किया था और IPL में पुणे वॉरियर्स इंडिया और कोच्चि टस्कर्स केरला को शामिल किया गया था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका था. आईपीएल में दो नई टीमों की खबर प्रशंसकों को खुश कर सकती हैं. आइए एक नजर डालते हैं कि कौन सी टीमें आईपीएल का हिस्सा बनने की रेस में हैं.

अहमदाबाद
कानपुर
रांची
पुणे