#VARANASI #UP #INDIA : 6 अरब 18 करोड़ और 50 इस संख्या को बोलना इतना मुश्किल है तो इसको बिल के तौर पर देख कर अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएंगे लेकिन पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ऐसा असल में हुआ है. एक तरफ उत्तर प्रदेश निकल बिजली के दाम महंगे हो गए हैं, जिससे उपभोक्ताओं के बजट पर काफी प्रभाव पड़ा है.

ऐसे में बिजली के दाम में बढ़ोतरी के एक दिन बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जहां 618.5 करोड़ रुपए का बिजली का बिल भेज दिया गया है. वाराणसी के विनायका इलाके में एक निजी स्कूल के पास करीब 6 अरब 18 करोड़ 51 लाख रुपए का बिजली बिल भेजा गया है.

यह मामला वाराणसी जिले का है. जहां के एक प्राइवेट स्कूल को ये बिल भेजा गया है. यही नहीं जिसमें बिजली का बिल न जमा करने पर 7 सितंबर तक कनेक्शन काटने का भी फरमान जारी किया गया है.दरअसल वाराणसी के निजी स्कूल का ये स्कूल शहर के विनायका इलाके में स्थित है. बिजली का बिल देखने के बाद स्कूल के प्रबंधन को बेहद हैरानी हुई.

स्कूल के प्रबंधन के लिए बिजली के बिल का अमाउंट इतना ज्यादा है कि वो इस बिजली के बिल को नहीं भर सकता है. यही नहीं इतनी बड़ी राशि का बिल किसी के लिए भी भर पाना नामुमकिन है. बिजली के बिल के भुगतान की राशि 618.5 करोड़ रुपए है. इस बारे में जब स्कूल प्रबंधन ने बिजली विभाग से संपर्क साधा तो उन्होंने अपने हाथ खड़े कर लिए. कई दिनों तक चक्कर काटने के बावजूद अभी तक स्कूल को कहीं से कोई राहत नहीं मिली है.
दूसरी तरफ बिजली विभाग की बकाया कनेक्शन धारकों के बिजली कनेक्शन काटने की ड्राइव के चलते स्कूल का कनेक्शन काटे जाने का डर है क्योंकि बिजली का बिल जमा करने की तारीख 7 सितंबर है. अब इस बारे में विभाग मौन साधे हुए हैं और किसी को समझ में नहीं आ रहा कि आखिरकार एक सामान्य स्कूल का बिल इतना भारी भरकम कैसे आ सकता है.