देश की राजधानी दिल्ली में देह व्यापार के धंधे पर रोक नहीं लग पा रही है। ताजा मा’मले में दिल्ली महिला आयोग (Delhi commission for women) की अध्यक्ष स्वाति जयहिंद (Swati Jaihind) ने छापा मा’रकर दो मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के रैकेट का खुलासा किया है। इस छापे में जो जानकारी सामने आई है वह हैरान करने वाली है।
बताया जा रहा है कि मसाज पार्लर में छापे के दौरान देह व्यापार के इस धंधे में स्कूली छात्राएं भी शामिल दिखीं। DCW चीफ स्वाति जयहिंद ने दिल्ली के नवादा में दो स्पा सेंटर पर छापा मारकर देह व्यापार का यह खुलासा किया है।छापे के दौरान अंदर जाकर पाया कि दोनों मसाज पार्लर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। मसाज पार्लर में आ’पत्तिजनक चीजें भी मिलीं। यहां पर बने कमरों के अंदर कई लड़के और लड़कियां आ’पत्तिजनक हा’लात में मिले।
स्वाति जयहिंद ने ट्वीट किया है- ‘हम नवादा के जैस्मिन स्पा और जन्नत स्पा पहुंचे तो है’रान रह गए। हर कमरे में लड़की के साथ आ’पत्तिजनक हालत में पुरुष मिले। इसके साथ ही भारी मात्रा आप’त्तिजनक सामान भी मिले। इस दौरा’न है’रान करने वाली बात यह देखने को मिली कुछ स्कूली छात्राएं में इस धंधे में शामिल थीं।’स्वाति में एक और ट्विट किया है- ‘MCD और दिल्ली पुलिस ने दिल्ली को बैंकॉक बना दिया है। गली गली में मसाज पार्लर खोल दिए हैं। कल हमने देखा वहां सैंकड़ों आदमी आते हैं – बच्चे तक आते हैं। कैसे MCD इन घ’टिया काम के लिए लाइसेन्स देती है? कैसे पुलिस आँख बंद कर बैठी है? हफ़्ता कहां तक जाता है जो सब जान के भी अनजान हैं!’

