
घट’ना के बारे में परिजनों का कहना है कि मृत’क मूल निवासी खुशरूपुर का है। मौलाना बुद्घाचक में छह वर्ष पहले यहां मकान बनाकर पूरे परिवार के साथ रह रहे थे। बुधवार को अजय रविदास अपने पुत्र रघुवर रविदास के साथ जहानाबाद गए थे। वहां से देर रात लौटने के दौरान ट्रेन हादसा के शिकार हो गए। ग्रामीणों को इसकी जानकारी गुरुवार की अल सुबह उस वक्त मिली जब लोग खेतों में खाद का छिड़काव करने जा रहे थे। रेल ट्रैक पर दोनों के शव देख ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और उन्होंने शिनाख्त की।
