
नई पार्किंग व्यवस्था ऑटोमेशन सिस्टम से लैस होगी। इसके लिए उपकरणों की खरीद पूरी हो चुकी है। पांच साल के लिए पार्किंग की यह व्यवस्था संबंधित कंपनी को दी गई है। निदेशक ने बताया कि संबंधित एजेंसी को पार्किंग परिसर में ज्यादा से ज्यादा महिला स्टॉफ को रखने के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों से सौम्य व्यवहार के लिए महिलाकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। यात्रियों से बदसलूकी की शिकायत सही पाए जाने पर ठेकेदार पर कार्रवाई भी होगी।

नई पार्किंग पॉलिसी के अनुसार परिसर में गलत पार्किंग पर आपको पार्किंग के सामान्य शुल्क से आठ गुना जुर्माना लगेगा। एयरपोर्ट परिसर में वाहनों के प्रवेश और निकास के 10 मिनट के फ्री टाइम को खत्म कर दिया जाएगा। परिसर में वाहनों के पिक अप और ड्रॉप करने के लिए प्राइवेट वाहनों से पैसे नहीं लगेंगे।
Source ; live hindustan