“मैं कैं’सर से पी’ड़ित हूं, मेरे पास इ’लाज के लिए पैसा नहीं है। इसलिए मैं आत्मह’त्या कर रहा हूं” यह सु’साइड नोट लिखकर एक युवक ने जेब में रखा और पेड़ की डाल से लट’क गया। पर, उस सु’साइड नोट में न तो युवक ने अपना नाम लिखा है और न ही अपना पता लिखा है।
इस सु’साइड नोट को पढकर वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ गए। लोगों ने श’व को देखकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने श’व को पेड़ से उतारा और उसकी पोस्टमार्ट’म की तैयारी की जा रही है। लोगों का मानना है कि किसी ने आकर युवक का श’व वहां लटका दिया होगा।मोकामा के किऊल रेलखंड के बीच धीराडांड़ ज्वास हॉल्ट के डाउन प्लेटफार्म के किनारे एक पाकड़ के पेड़ से रस्सी के सहारे लटका युवक का श’व मिला है। ग्रामीणों की सूचना पर बड़हिया थाना की पुलिस वहां पहुंची है। श’व की पहचान नहीं हो सकी है। मृ’तक युवक के पहनावे से पुलिस को आशंका है कि किसी ने ह’त्या करके श’व को पेड़ से लटकाया है। मृ’तक युवक की उम्र लगभग 30 वर्ष की होगी।

