#Patna #Bihar राजधानी पटना में एक बार फिर से यातायात के कड़े नियमो के साथ पटना के कारगिल चौक पर सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है गाड़ियों की लंबी कतार हैं यातायात को अनदेखी करने वालों की अब खैर नहीं.

1 सितम्बर से चलने वाले इस अभियान खुद प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर कर रहे है जिससे मोटी फाइन देनी पड़ी है. बता दें आपको कि मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत केंद्र सरकार ने कड़े नियम को पालन करने के आदेश दिए हैं जिसको अम्लीय जहाँ बनाने के लिए आज राजधानी पटना के कारगिल चौक पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती के बिच वाहन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया है कई वाहनों के चालान क’ट चुके हैं और कई लोगों के चालान का’टने काम जारी है.



