#PATNA: DGP गुप्तेश्वर पांडेय ने की क्रा’इम मीटिंग; एक साथ 282 पुलिसकर्मियों का हो गया ट्रांसफर, देखें लिस्ट…

एडीजी पुलिस मुख्यालय (ADG Police Head Quarter) के आदेश पर आईजी पुलिस हेड क्वार्टर के जारी ट्रांसफर ऑर्डर के तहत स्थानांतरित कर्मियों को 12 सितंबर तक हर हाल में अपने तय जगह पर योगदान दे देना होगा।जिन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है इनमें ईओयू ( EOU) और आइबी (IB) से 82 इंस्पेक्टर और 62 सब इंस्पेक्टर को जिलों में भेजा गया है। जबकि 63 सब इंस्पेक्टर को जिलों से आइबी और ईओयू में स्थानांतरित किया गया है।

वहीं, 75 इंस्पेक्टर को जिलों से आइबी और ईओयू में ट्रांसफर किया गया है।बता दें कि शुक्रवार को बिहार डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सभी जिलों के एसपी (SP) के साथ तीन घंटे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की। इस दौरान सभी जोन के डीआइजी (DIG) और आइजी (IG) मौजूद रहे। इसमें डीजीपी (DGP) और डीजी (DG) टीम ने अधिकारियों से मुहर्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा की। वहीं, राज्य में बढ़ रहे अ’पराध के रोकथाम के लिए डीजीपी (DGP) ने पुलिस ऑफिसर्स को वार्निंग भी दी.

जानकारी के अनुसार खास तौर पर छह जिलों के एसपी (SP) को डीजीपी (DGP) ने अपने निशाने पर लिया और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को सही तरीके से लागू नहीं कर पाने को लेकर ना’राजगी जाहिर की। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को दो टूक कहा कि बेहतर काम कीजिए वरना कार्रवाई झेलने के लिए तैयार रहिए। आप बेहतर काम करिएगा तो पुरष्कृत भी करूंगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading