#PATNA #BIHAR #INDIA : पटना पुलिस ने पूर्व पार्षद नागेश्वर राय ह’त्या मामले में चार अप’राधियों को किया गि’रफ्तार। साथ ही साथ गिरफ्तारी के दौरान 10 हज़ार रुपए कैश और एक पिस्टल बरामद हुआ।

पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी देते हुए एसएसपी ने एक बड़ा खुलासा किया है. एसएसपी ने बताया कि पुरानी रंजि’श के कारण पूर्व पार्षद नागेश्वर राय का म’र्डर किया गया था. पूर्व पार्षद को मारने के लिए शूटर कुंदन कुमार को चार लाख हजार रुपए की सु’पारी दी गई थी

बता दे कि पूर्व पार्षद नागेश्वर राय की ह’त्या पुरानी रा’णजिश के कारण की गई थी। पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में घर के बहार दिनदि’हाड़े की गयी थी ह’त्या, जिसमे से एक अप्राधि पूर्व में ही गिरफ्तार हो चूका है। जिसके बाद आ’क्रोशित लोहों ने सड़क जाम कर हंगा’मा भी कीया था।

