#PATNA #BIHAR #INDIA : प्रेम प्रसंग का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सबको हैरान कर के रख दिया है. दरअसल घ’टना राजधानी पटना की है. जहां एक वाइफ अपने हसबैंड को छोड़कर लवर के साथ घूम रही थी. इस दौरान उसके हसबैंड ने दोनों को सड़क पर देख लिया और फिर पति ने पत्नी के प्रेमी की ज’मकर धुना’ई कर दी.

थाना में ड्रामा, प्रेमी के परिवार वालों ने पति के परिजनों को पी’टा पूरी घ’टना राजधानी के एस के पुरी थाना इलाके की है. जहां हड़ताली मोड़ पर एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ घूम रही थी. इस दौरान उसके पति ने दोनों को सड़क पर पकड़ लिया. उसके बाद नाराज पति ने पत्नी के लवर की जमकर पिटाई कर दी.

घ’टनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोग सड़क पर इकठ्ठा होकर तमाशा को देखते रहे. इसके बाद थाने में भी जमकर ड्रामा देखने को मिला. जहां प्रेमी के घरवालों ने पति के परिजनों की थाने में पिटाई की. उन्होंने अ’पशब्द कहा और चप्पल से पति के पिता की पिटाई करने की कोशिश की.

मिली जानकारी के मुताबिक महिला शादी के पहले से ही रिलेशनशिप में थी. उसका लवर उसे नौकरी लग जाने के बाद घर से भगा कर ले जाने का झांसा देते रहा लेकिन आज दोनों के राज का भेद खुल गया.
पति, पत्नी और प्रेमी से पूछताछ कर रही पुलिस
घट’ना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस ने पीट रहे प्रेमी को बचाया. उसके बाद पुलिस तीनों को थाने लेकर आई. एस के पुरी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला संवेदनशील है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
