सहरसा के हटियागाछी वार्ड 31 में रविवार को एक युवक ने वीडियो कॉल पर बात करते हुए फंदे से लटक अपनी जान दे दी। मृ’तक नवनीत मिश्रा (27 वर्ष) सुपौल के करजाईन का रहनेवाला था। वह पिछले छह सालों सहरसा में रहकर पढ़ाई करता था। इसके अलावा पढ़ाई के साथ ही वह एक निजी स्कूल में पढ़ाता था।नवनीत झारखंड की रहने वाली एक लड़की से शादी को लेकर बातचीत चल रही थी। नवनीत ने उस लड़की को रविवार को वीडियो कॉल किया और कॉल के दौ’रान ही फं’दे से लट’ककर आत्मह’त्या कर ली। परिजनों की मानें तो लड़की ने पंजाब में रहने वाली नवनीत की बहन को फोन कर नवनीत के कुछ असामान्य व्यवहार करने की बात कही थी। इसके बाद बहन ने उसके मोबाइल पर कॉल किया गया, तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया।
परिजनों की मानें तो लड़की ने पंजाब में रहने वाली नवनीत की बहन को फोन कर नवनीत के कुछ असामान्य व्यवहार करने की बात कही थी। इसके बाद बहन ने उसके मोबाइल पर कॉल किया गया, तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया।उसके बाद उसने सहरसा में ही रहने वाले एक रिश्तेदार जितेंद्र झा को कॉल किया। रिश्तेदार जब उसके आवास पर पहुंचा तो दरवाजा बंद था जिसे धक्का देकर खोलने के बाद देखा कि नवनीत का शरीर फंदे से लटका हुआ था। उसके कान में हेडफोन भी लगा हुआ था।
इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। जानकारी मिलने पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सदर थानाध्यक्ष राजमणि मौके पर पहुंचे। मृ’तक के परिजनों से बातचीत कर श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमा’र्टम के लिए भेजा। हालांकि परिजनों ने मा’मले को लेकर कोई रिपोर्ट दर्ज कराने से इंकार किया है।




Like this:
Like Loading...