कतरास के तोपचांची थाना क्षेत्र की प्रधानखंता पंचायत स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल की चौथी क्लास की छात्रा ने स्कूल प्रबंधन के खि’लाफ संगीन आ’रोप लगाए हैं। उसके पिता ने कतरास थाने में लिखित शि’कायत देकर बताया कि स्कूल की नर्स ने बच्ची को दवा दी, इसके बाद वह बे’होश हो गई। बेहो’शी की हा’लत में उसके साथ दु’ष्कर्म किया गया। उन्होंने छात्रा के क्लास टीचर और उप प्राचार्य पर रे’प करने की आशंका जताई है।आठ वर्षीय पी’ड़ित बच्ची की शि’कायत पर कतरास थाना में आ’रोपियों के खि’लाफ प्राथ’मिकी द’र्ज कर ली गई है। मा’मले की गं’भीरता को देखते हुए शनिवार को बच्ची का न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया। रविवार को मेडिकल बोर्ड के माध्यम से बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा
मा’मले की गं’भीरता को देखते हुए शनिवार को बच्ची का न्यायालय में सीआरपीसी की धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया। रविवार को मेडिकल बोर्ड के माध्यम से बच्ची का मेडिकल कराया जाएगा. बच्ची के पिता कतरास इ’लाके के रहनेवाले हैं। बच्ची ने कोर्ट को दिए बयान में बताया कि एक माह पहले वह बीमा’र पड़ी थी। बीमा’र पड़ने पर क्लास टीचर ने उन्हें सिक रूम भेजा था। सिक रूम में स्कूल की नर्स ने उसे दवा दी थी।
दवा लेते ही वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसके साथ गलत किया गया। वह स्पष्ट तौर पर यह नहीं बता सकी कि उसके साथ किसने गलत किया। पुलिस मा’मले की जांच में जुटी है।मा’मले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस इस मा’मले में रेस है। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने बच्ची के आ’रोपों की तह तक पहुंचने के लिए शनिवार को नर्स, क्लास टीचर और उप प्राचार्य से पूछताछ की। साथ ही बच्ची के बगल में बैठने वाली उसकी सहेली से उसके बीमा’र पड़ने के वाकिए की जानकारी ली। पुलिस की एक टीम ने बच्ची के पिता और घर के अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की।




Like this:
Like Loading...