#PATNA #BIHAR #INDIA : पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को छह बोतल यूक्रेन की शराब बरामद की गई। दरअसल यूक्रेन से दिल्ली के रास्ते पटना आ रहे गो एयर के एक विमान यात्री को यात्रा के दौरान सहयात्रियों से पता चला कि बिहार में शराबबंदी है। ऐसे में पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद विमान यात्री ने जानकारी के अभाव में ड्यूटी फ्री शराब ले जाने की जानकारी एयरपोर्ट पर तैनात कर्मियों को दी। इसके बाद एयरपोर्टकर्मियों की मदद से उत्पाद विभाग के पास ड्यूटी फ्री शराब की छह बोतलें जमा कराई गईं। एयरपोर्ट पर रविवार को दिनभर यात्री द्वारा लाए गए ड्यूटी फ्री शराब के चर्चे होते रहे।

पटना एयरपोर्ट पर रविवार को क्रू से बदसलूकी के आरोप में विमानन कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने अपने कब्जे में लिया। बाद में माफीनामा लिखने के बाद उक्त यात्री को छोड़ दिया गया। दरअसल विमान संख्या 407 में सवार होते ही जालंधर के एक यात्री शाहरुख अजीब तरीके से हरकते कर रहा था। कभी विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा था तो कभी कॉकपिट में घुसने की जिद कर रहा था। रास्ते भर क्रू सदस्य उक्त यात्री की हरकतों से परेशान रहे। एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि यात्री शाहरुख विमान में पहली बार सवार हुआ था और यात्रा का अनुभव न होने की वजह से वह परेशान था। पटना एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के बाद उक्त यात्री को क्रू की शिकायत पर विमानन कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने अपने कब्जे में लिया। पूछताछ के बाद यात्री से माफीनामा लिखवाकर उसे छोड़ दिया गया।


