#MUMBAI #MAHARASHTRA #INDIA : मुम्बई में 19 वर्षीय एक लड़की को कांदीवली स्थित अपने घर से 10 लाख रुपये कथित रूप से चुराने और उसके साथ भागने के लिए गिर’फ्तार कर लिया गया. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी. एक अधिकारी ने बताया कि लड़की की पहचान राधा गुप्ता के तौर पर की गई है जबकि उसके मित्र (ब्वायफ्रेंड) की पहचान आमिर नौशाद खान के तौर पर हुई है. खान गोवंडी का रहने वाला है. दोनों को रविवार को कलीना से गिरफ्तार कर लिया गया जहां वे छुपे हुए थे.

अधिकारी ने कहा, ‘‘30 अगस्त को लड़की ने 10 लाख रुपये चुराये और अपने ब्वायफ्रेंड के साथ भाग गई. जब उसके अभिभावकों को चो’री के बारे में पता चला तो उन्होंने कांदीवली पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करायी. हमने उनके मोबाइल फोन सर्विलांस पर डालकर उन्हें पकड़ लिया.”


