#Gopalganj; मुहर्रम जुलूस में ह’थियार लहराते हुए युवक का वीडियो हुआ वायरल, ज़रा देखें इनकी ह’रकतें…

#गोपालगंज- चाहे महावीरी अखाडा (Mahaveeri Akhada) हो या फिर मुहर्रम (Muharram) का जुलूस. यहां खुलेआम ह’थियारों का प्रद’र्शन (Waving arms)अब आम बात हो गयी है. सोमवार को कुचायकोट के सासामुसा में महावीरी मेले में आर्केस्ट्रा (Orchestra) के दौ’रान एक युवक ने मंच पर चढ़ कर खुलेआम रायफल (Rifle) लहराया गया था. जबकि मंगलवार को गोपालगंज में मुहर्रम (Muharram in Gopalganj) के दौ’रान एक युवक के देशी पि’स्तौल हवा में लहराते हुए वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है.

मा’मला नगर थाना के जंगलिया चौक का है.बता दें कि मुहर्रम के जुलूस के दौ’रान ताजिया निकाला जा रहा था. इसी जुलूस में शहर के जंगलिया चौक पर युवकों के द्वारा लाठी डंडो और तलवार के साथ प्रदर्शन किया. इसी प्रदर्शन के बीच में एक नीले रंग की शर्ट पहने युवक भीड़ में घुसता है और अपने हाथ में एक देशी कट्टा लेकर हवा में लहरा रहा है. यह वीडियो किसी ने कैमरे में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर इसे अपलोड कर दिया.
वायरल हो रहे वीडियो के मा’मले में नगर थाना पुलिस ने किसी भी तरह के हथि’यार के प्र’दर्शन की बता से इंकार किया है. पुलिस का कहना है कि देखने में यह पि’स्तौल जैसा हथि’यार किसी खिलौने जैसा लग रहा है. जिसकी जांच करायी जा रही है. अभी तक ह’थियार को ज’ब्त नहीं किया गया है. ज’ब्त करने के बाद ही इसकी पहचान हो सकेगी की यह ह’थियार है या फिर खिलौना. बहरहाल नगर थाना पुलिस हथि’यार लिए हुए युवक का वीडियो के आधार पर पहचान करने की कोशिश की जा रही है.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

Discover more from Muzaffarpur News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading