#Siwan #Bihar सोशल मीडिया ( Social Media) को लेकर अक्सर नकारात्मक खबरें (Negative Stories) सामने आती हैं. हालांकि, इसे सकारात्मक अंदाज में देखें तो कई बार यह मार्गदर्शक भी साबित होता है. सीवान के प्रभु शर्मा सोशल साइट यू ट्यूब (You Tube) देखने के शौकीन हैं. उन्होंने इस पर दी गई जानकारी को अपनी कामयाबी की सीढ़ी बनाई और आज वह लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं.दरौली प्रखंड के प्रभु शर्मा ने सोशल मीडिया से आइडिया लेकर एक ऐसा काम शुरू किया, जो कई लोगों के लिये प्रेरणास्त्रोत बन चुका है.

प्रभु शर्मा ने यू ट्यूब पर वीडियो देखकर मछली पालन शुरू कर दिया. कम लागत और हाईटेक तरीके से वह अपने घर के ठीक सामने दरवाजे पर ही मछली पालन कर रहे हैं.दरअसल, यू ट्यूब पर वीडियो देखकर प्रभु शर्मा ने बायोफ्लॉक तकनीक को अपनाते हुए मछली पालन शुरू किया. प्रभु ने 60 हजार की लागत से एक 10 हजार लीटर वाला पानी टैंक खरीदा और उसमें लगभग 5000 मांगुर मछली को पालना शुरू किया. एक लाख रुपये से ज्यादा लागत वाले इस काम में प्रभु शर्मा 2.40 लाख रुपये तक का मुनाफा कमा लेते हैं.
उन्होंने बताया कि दूसरे प्रदेश में जाने से बेहतर स्वरोजगार है.प्रभु शर्मा का कहना है कि बिहार के अधिकतर लोग रोजी-रोटी के लिए बाहर चले जाते हैं. उनसे मेहनत भी ज्यादा कराई जाती है और उन्हें पैसे भी कम मिलते हैं. प्रभु शर्मा ने बताया कि इसी कारण से उन्होंने सोचा कि क्यों न खुद का एक अच्छा काम शुरू किया जाए. उनकी मानें तो उन्होंने गूगल और यूट्यूब से मछली पालने का तरीका देखकर यह काम शुरू किया था.



