

इसी तरह मूल बिहार के हुलासगंज प्रखंड ढोंगरा गांव के निवासी सनोज राज (Sanoj Raj) ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन-11 के पहले करोड़पति बन इतिहास रच दिया है। इस बात की जानकारी सोनी चैनल ने अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट से एक ट्वीट कते हुए दी है।


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सनोज राज एक छोटे से गांव में रहने वाले एक किसान के बेटे हैं। वह बीटेक की पढ़ाई कर दो वर्ष से सहायक कमांडेंट के पद पर नौकरी कर रहे हैं। सनोज ने इससे पहले कभी बड़े शहर में नहीं गए और न ही शहरी रहन-सहन से ही परिचित हैं लेकिन उनके हौसले और सपने काफी बड़े हैँ। सनोज अपने स्वभाव से बेहद सरल और सादा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं। बीटेक सनोज आइएएस अधिकारी बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं।




