बिहार में चोर कुछ ज्यादा ही स्मार्ट होते जा रहे हैं, एटीएम में कितना कैश है, ये पता करके ही चो’री करते हैं। अगर चोरी नहीं कर पाए तो अनोखी घ’टना को अं’जाम देते हैं।एेसा ही देखने को मिला है बेतिया-चनपटिया मार्ग पर टिकुलिया चौक के समीप स्थित एसबीआइ के एक एटीएम में, जिसको बुधवार की रात चो’र उ’खाड़ ले गए। एटीएम में 28 लाख 83 हजार 400 रुपये थे। चो’री की इस अनोखी घ’टना से पुलिस के अधिकारी भी है’रत में हैं।ग्रामीणों की सूचना पर गुरुवार की सुबह पहुंची पुलिस मा’मले की जां’च कर रही है।
श्वान दस्ता मंगाया गया है। बताया जाता है कि एटीएम टिकुलिया गांव के आनंद शुक्ल के घर में स्थित था। एटीएम में किसी गार्ड की प्रतिनियुक्ति नहीं थी। इस वजह से पूरी रात एटीएम का दरवाजा खुला रहता था।डीएसपी पंकज रावत ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। एटीएम में राशि डालने की जिम्मेदारी एक एजेंसी को दी गई है।
एजेंसी के स्टाफ बुधवार चार बजे एटीएम में राशि डालकर गए थे। एटीएम का वजन करीब चार क्विंटल के आसपास होता है।अप’राधी एटीएम को किसी वाहन से ही ले गए होंगे। एसबीआइ चैनल मैनेजर हिमांशु कुमार ने बताया कि एटीएम में 28 लाख 83 हजार 400 रुपये थे। पैसे की सारी जवाबदेही ईपीएस एजेंसी की है ।



