
बिग बिलियन डेज सेल के पहले दिन होम एप्लायंसेज, स्मार्ट डिवाइस, टीवी और अन्य सामानों पर डील्स मिलेंगी। 30 सितंबर से मोबाइल फोन, टैबलेट, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर ऑफर्स मिलेंगे।बता दें कि फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह सेल 29 सितंबर को रात 8 बजे शुरू हो जाएगी। वहीं, अन्य के लिए सेल 29 सितंबर की मध्यरात्रि से शुरू होगी।
माना जा रहा है कि इस बार ‘द बिग बिलियन डेज 2019 सेल में फ्लैट डिस्काउंट और ऑफर के अलावा फ्लैश सेल भी होगी और इसे ‘क्रेजी डील्स’ नाम दिया गया है।सेल के द्वारा ग्राहकों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाने के लिए इस बार फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के साथ करार किया है।
इसके तहत एक्सिस बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड और आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की भी सुविधा होगी।



