#PATNA #BIHAR #INDIA : प्लास्टिक कचरों का सड़क निर्माण में इस्तेमाल होगा। इसके लिए राज्य में प्लास्टिक कचरा प्रबंधन को बेहतर बनाया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पदाधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। एक अणे मार्ग में गुरुवार को ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही सड़क निर्माण के लिए राज्य के बाहर से प्लास्टिक कचरा नहीं मंगाना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि सड़कों के निर्माण एवं उसके रखरखाव की निरंतर निगरानी करें। गुणवता के साथ सड़कों का निर्माण होना चाहिये। ताकि लोगों को आवागमन के लिए बेहतर सड़क मिल सके। सड़क निर्माण की गुणवत्ता हर हालत में मेन्टेन रहे, यह सुनिश्चित करें। पुरानी सड़कों का रखरखाव भी उतना ही जरूरी है। ऐसा सिस्टम बनायें कि मरम्मत नीति के तहत सड़कों की गुणवता बनी रहे। सड़कों की गुणवता बनाये रखने के लिये विभाग निरंतर अनुश्रवण करे और उसके लिये सतर्क रहे। ग्रामीण सड़कों के रखरखाव के साथ-साथ ग्रामीण कार्य विभाग के पुलों का रखरखाव एवं इसकी निरंतर निगरानी की भी व्यवस्था करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों के रखरखाव को लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून के दायरे में लाया गया है। इसके तहत अब कोई भी व्यक्ति सड़क निर्माण के संबंध में शिकायत कर सकता है। उन शिकायतों का निवारण निर्धारित समय सीमा के अंदर करना होगा। साथ ही इससे खराब सड़क के जिम्मेदार व्यक्तियों पर कार्रवाई भी की जा सकेगी।


Source ; live hindustan