रेलवे ने हमसफर एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे बोर्ड से जारी पत्र के अनुसार अब हमसफर एक्सप्रेस के लिए टिकट किराया में फ्लेक्सी फेयर चार्ज नहीं लगेगा।

हमसफर एक्सप्रेस का बेस फेयर चार्ज पूर्व की तरह रहेगा, इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि तत्काल टिकट के किराया में 1.5 गुना की बजाय 1.3 गुना ही चार्ज किया जाएगा। जिससे हमसफर एक्सप्रेस के तत्काल टिकट सस्ते हो जाएंगे। बता दें कि फ्लेक्सी फेयर हटाने और तत्काल टिकट का चार्ज कम किए जाने का फायदा कटिहार से सहरसा होकर दिल्ली जाने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस और सहरसा-बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को मिलेगी। देश भर के 35 जोड़ी हमसफर एक्सप्रेस में यह सुविधा लागू होगी।

अब हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच भी लगेगा। 13 सितंबर से इसकी शुरुआत आनंद विहार-इलाहाबाद हमसफर एक्सप्रेस में स्लीपर कोच लगाने के साथ हो गई है। इस तरह की सुविधा के बाद कम किराए पर यात्री हमसफर एक्सप्रेस का सफर कर पाएंगे। अधिक किराया के कारण हमसफर एक्सप्रेस में सफर करने से वंचित यात्रियों को सफर करने की सुविधा के साथ-साथ इस ट्रेन में सभी बर्थ नहीं भर पाने से रेलवे राजस्व को होने वाली क्षति पर अंकुश लगेगा। स्लीपर कोच लगाए जाने से सीट की संख्या भी बढ़ जाएगी।


Like this:
Like Loading...