#ARARIA #BIHAR #INDIA : अररिया के नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच 57 फोरलेन हाईवे पर बढ़ेपारा के समीप शनिवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनि’यंत्रित होकर प’लट गई। हा’दसा इतना भया’वह था कि गाड़ी घि’सटते हुए सड़क किनारे बगल के स्कूल के गेट के पास पहुंच गई। हा’दसे के बाद चालक गाड़ी के अंदर ही फंस गया।

मौके पर ग्रामीणों ने मशक्कत कर गाड़ी में फं’से जख्मी चालक को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार स्कार्पियो संख्या यूके 06 एआर 5207 मध्य विद्यालय बढ़ेपारा के सामने फोरलेन पर अनि’यंत्रित हो पलट गयी। स्कार्पियो वाहन पर चालक समेत तीन लोग सवार थे। सभी दालकोला जा रहे थे। जैसे ही वाहन मध्य विद्यालय बढ़ेपारा के समीप पहुंची कि अनियंत्रित होकर पलट गई। घ’टना के समय तेज बारिश हो रही थी और बारिश के कारण ही गाड़ी अनियंत्रित हो गई। जिस वक्त घ’टना घटी स्कूल खुली थी लेकिन बच्चे बारिश की वजह से बाहर नहीं थे। इस कारण एक हाद’सा होने से बच गया।

स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी में फंसे चालक को बाहर निकाला तथा अन्य घा’यलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। जानकारी के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश के बरेली के भगवान दास की बताई जाती है। वह स्वयं गाड़ी चला रहा था। सूचना पर नरपतगंज थानाध्यक्ष सुनील कुमार मौके पर पहुंचे दु’र्घटनाग्रस्त गाड़ी को क’ब्जा में ले लिया। सभी घा’यलों को इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल भिजवाया गया।

