बिजनौर के बढ़ापुर थानाक्षेत्र निवासी एक विवाहिता ने बताया कि उसका निकाह 6 वर्ष पूर्व हुआ था। आ’रोप लगाया कि उसका पति मुंबई में रहता है और उसका किसी दूसरी महिला से संबंध है। बताया कि उसकी सास की मृ’त्यु हो चुकी है, उसका ससुर और जेठ उसके साथ छे’ड़छा’ड़ करते थे और बु’री नियत रखते हैं। पिछले दिनों ससुर ने उसके कमरे में घुसकर उसके साथ दु’ष्कर्म किया। इसकी शि’कायत जब उसने अपने पति से की तो उसने महिला को त’लाक दे दिया। विवाहिता की तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस ने आरो’पी ससुर, पति और जेठ के खि’लाफ संबंधित धा’राओं में मुक’दमा द’र्ज किया है।
वहीं बढ़ापुर के मोहल्ला नौमी निवासी विवाहिता ने अपने पति ख’लील पर तीन त’लाक का आ’रोप लगाते हुए एसपी बिजनौर को तहरीर दी। विवाहिता का आ’रोप है कि उसके जवान लड़के और लड़की की मौजूदगी में उसके पति ने उसको तीन त’लाक दे दिया। विवाहिता ने अपने बच्चों की सुरक्षा की भी गुहार लगाई। एसपी संजीव त्यागी के आदेश पर बढ़ापुर पुलिस ने आरोपी पति खलील अहमद के वि’रुद्ध तीन तलाक के आ’रोप में मुक’दमा द’र्ज कर लिया है. सहारनपुर के बेहट क्षेत्र में गांव निवासी युवक का कहना है कि उसकी बहन की शादी क्षेत्र के ही एक गांव में हुई थी।
करीब 20 दिन पहले उसकी बहन के साथ जेठ ने रे’प किया था। आ’रोप है कि पी’ड़ित बहन ने जब अपने ससुरालियों से शि’कायत की तो किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया, उल्टा उसके पति ने पी’ड़िता को तीन त’लाक देकर घर से निकाल दिया। आ’रोप है कि पी’ड़िता को जिं’दा ज’लाने का भी प्रयास किया गया। पी’ड़िता के भाई ने थाना बेहट पहुंचकर आ’रोपी पति, जेठ, सास और जेठानी के खि’लाफ तीन त’लाक और रे’प की धारा’ओं में मुक’दमा द’र्ज कर मा’मले की छानबीन शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर बेहट पवन चौधरी का कहना है कि मु’कदमा द’र्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। तथ्यों के आधार पर आ’रोपियों को गिर’फ्तार कर जेल भेजा जाएगा।


