बाहरी दिल्ली के नरेला इलाके में पति-पत्नी के झ’गड़े के दौ’रान बीच-ब’चाव कर रही एक महिला को गो’ली मा’र दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि नरेला के सेक्टर बी2 में शुक्रवार रात करीब 10 बजे रचना को उस वक्त गो’ली मा’री गई जब वह जावेद और उसकी पत्नी के बीच झग’ड़े को रो’कने की कोशिश कर रही थी।बाहरी उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त गौरव शर्मा ने कहा कि गुरुवार को जावेद अपनी पत्नी को उसके मां-बाप के घर छो’ड़ गया था, लेकिन जबरन उसे वापस लेने के लिए लौट आया।
उसकी पत्नी ने जब जाने से इन’कार कर दिया तो इसके बाद दोनों का झ’गड़ा शुरू हो गया।डीसीपी ने कहा कि यह देख पड़ोस में रहने वाली रचना जब उनका झग’ड़ा रो’कने के लिए बीच-ब’चाव करने पहुंची तो जावेद ने उसे गो’ली मा’र दी और मौके से भा’ग गया। रचना का अस्पताल में इला’ज चल रहा है।पुलिस ने कहा कि आईपीसी की प्रासंगिक धा’राओं के तहत मा’मला द’र्ज कर लिया गया है। जावेद को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। नरेला पुलिस थाने द्वारा भी जावेद को बद’माश घोषित किया जा चुका है। वह दुकानों में ब्रेड सप्लाई करता था।



Like this:
Like Loading...