#PATNA #BIHAR #INDIA : भारी बारिश की वजह से गंगा नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हुई है. इस मामले को लेकर पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि आज सुबह गंगा नदी के जल स्तर में हुए वृद्धि की जांच करने निकले. उनकी जांच अभी भी जारी है. वे दीघा घाट पर जलस्तर के जांच में जुटे हैं.

जिलाधिकारी ने बताया की दो- तीन दिनों के भीतर गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. इसकी जांच की गयी है. उन्होंने कहा स्थिति नियंत्रण में है. साथ पटना सुरक्षा बाँध का भी निरीक्षण किया गया है. उन्होंने कहा की कल रात हुई बारिश से जहाँ भी पेड़ गिरे हैं और जल जमाव है. उसे नगर निगम की टीम हटाने का प्रयास कर रही है.




