#PATNA #BIHAR #INDIA : पटना पुलिस लाइन में पेड़ गि’रने से पुलिस के 10 जवान घा’यल हो गए है। मंगलवार रात हुई भा’री बारिश की वजह से पेड़ गि’रा है। पेड़ पुलिस लाइन में बने टेंट पर गि’रा है जिसमें जवान रह रहे थे। घा’यल पुलिसकर्मियों को पीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

ये हाद’सा पटना पुलिस लाइन में हुआ है। इस हाद’से की वजह पूरे पुलिस लाइन में अ’फरा-त’फरी मच गई। सभी घा’यलों को इलाज के लिए पीएमसीएच में एडमिट कराया गया है। मंगलवार की रात से ही पटना में तेज़ आंधी के साथ भा’री बारिश की शुरुआत हुई थी, जो घंटों चली। इसी वजह से पुलिस लाइन में शस्त्रागार पर ही पेड़ गिर गया। शस्त्रागार के बगल में ही पुलिस बैरक भी है।

पेड़ के गिर’ने से बैरक भी ल’पेटे में आ गया, जिस कारण बैरक में रह रहे पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घा’यल हो गए। संभावना है कि घायल जवानों की संख्या बढ़ भी सकती है। बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन शाखा पटना के अध्यक्ष संदीप कुमार सहित कई पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मलबे को हटाया जा रहा है।


Source : live hindustan