#KHAGARIA #BIHAR #INDIA : खगड़िया के सदर अस्पताल में सर्पदंश से मृ’त महिला को जीवित करने के लिए खुलेआम चला झा’ड़फूंक का खेल। सदर अस्पताल में मंगलवार को कुछ देर के लिए मेला लग गया था।

मानसी थाना क्षेत्र के बलकुंडा गांव की मंजू देवी को घर की सफाई के दौरान एक जहरीले सां’प ने काट लिया। आनन-फानन में परिजन उन्हें इलाज़ के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत महिला को मृ’त घोषित कर दिया। हालांकि परिजन महिला को मृ’त मानने से इनकार करते हुए शरीर से जहर उतारने के लिए सदर अस्पताल परिसर में ही झा’ड़फूंक करवाना शुरू कर दिया।

लगभग एक घंटे तक झाड़’फूंक का खेल चलता रहा। इसके बावजूद जब महिला जिंदा नहीं हुई तो परिजन उसे निजी क्लिनिक भी इलाज़ के लिए ले गए। इस बीच मरीज के परिजन भी डॉक्टर से उलझते रहे। लगभग एक घंटे तक सदर अस्पताल परिसर में पूरी तरह से मेला लगा रहा।


Source : live hindustan