#Saharsa #bihar चारा घो’टाला (Fodder Sc’am) से जुड़े मा’मले में स’जा का’ट रहे लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की मदद के लिए बिहार का एक दंपति सामने आया है. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो (RJD Chief) लालू यादव फिलहाल कई बी’मारियों से घि’रे हैं और उनका रांची स्थित रिम्स (RIMS) में इ’लाज चल रहा है. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी किडनी (Kidney) लगभग 65 फीसदी खरा’ब हो चुकी है जो उनके स्वास्थ्य के लिए चिं’ताजनाक है.
लालू की ख’राब हो रही किडनी और इससे उनकी बि’गड़ती त’बियत की जानकारी मिलने के बाद सहरसा के एक दंपति ने लालू यादव के लिए अपनी किडनी दान करने की घोषणा की है. ये घोषणा लोजद नेता प्रवीण आनंद और उनकी पत्नी प्रियंका आनंद ने की है. दोनों ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की घोषणा की. इस दौ’रान लोजद नेता ने कहा कि लालू यादव गरीबों, शो’षितों और द’बे-कु’चलों के नेता हैं. उनके जिं’दा रहने से विपक्ष जिं’दा रहेगा यही कारण है वो उन्हें अपनी किडनी दान करना चाहते हैं.
जिला पार्षद प्रियंका आनंद ने कहा कि मेरी किडनी की जांच की जाए. मैं चाहती हूं कि अगर मेरी किडनी उनसे मैच खाती है तो हम लालू जी को अपनी किडनी देने को तैयार हैं. प्रियंका ने कहा कि चूंकि लालू यादव गरीब और मजलूमों के नेता हैं ऐसे में उनका जी’वित रहना जरुरी है. लालू जी ने हर वक्त शोषितों की आवाज बनकर काम किया है. बता दें कि लालू यादव को कई गं’भीर बी’मारियों ने घेर रखा है जिसमें ब्लड प्रे’शर, डायबिटिज (शुगर), और किडनी जनित बी’मारियां शामिल हैं.


